कोतवाली नगर क्षेत्र के अतिव्यस्तम रोड रेलवे रोड पर दो पक्षों में शनिवार शाम टकराव हो गया दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ इस बीच एक पक्ष की तरफ से एक युवक हाथ में नाजायज असलाह लिए लहलहाता दिखाई दे रहा है ।घटना का वीडियो सामने आया है।हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक कौन हैं और कहां के रहने वाले है विवाद की वजह क्या है।ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।