ग्राम मैलार निवासी ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा अवैध तरीके से सार्वजनिक रास्ते पर दीवाल का निर्माण कर रास्ते को बंद किया जा रहा है। साथ ही उक्त पूर्व प्रधान द्वारा एक सरकारी हैंडपंप पर अवैध तरीके से कब्जा कर उसे मकान के अंदर कर लिया गया है।