थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मुखविर से सूचना हुई कि ग्राम पंचायत मडिया के ककावनी रोड स्थित मंदिर के पास जुआ का फड संचालित है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेजा गया। जैसे ही पुलिस मंदिर के पास पहुची तो हार जीत का दाब लगा रहे तीन जुआरियो ने पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश करने लगे। घेंराबंदी कर तीनो आरोपियो को पकडा गया।