पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता बताया कि वह दूसरे गांव सकरिया में सामान खरीदने जा रही थी। रास्ते में गांव के ही दो युवक मिले। महिला ने उन्हें रोककर उनके पिता की शिकायत की और कहा कि उनके पिता ने उसके अश्लील फोटो खींचे हैं जो मोबाइल में मौजूद हैं। शिकायत करने पर की पिटाई।