जालौर आज बुधवार शाम को देव झुलनी एकादशी पर शहर के आनंद घनश्याम मंदिर प्रजापत मोहल्ला स्थित राधे कृष्ण मंदिर मालियों का ठाकुरद्वारा तिलक द्वार के अंदर कृष्ण मंदिर सहित विभिन्न ठाकुर जी व कृष्ण मंदिरों से धूमधाम ढोल धमाका के साथ रेवाड़ी निकाली जाएगी, रेवाड़ी आनंद घनश्याम मंदिर से रवाना होते हुए सदर बाजार तिलक द्वार हरिदेव जोशी सर्कल पंचायत समिति होते हुए हनुमा