हाथियों के हमले में 48 वर्षीय ग्रामीण की दर्दनाक मौत चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत कजरी (भुरकुंडा) निवासी 48 वर्षीय बाबूराम किस्कू की हाथियों के झुंड के हमले में मौत हो गई। घटना बुधवार की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार, बाबूराम किसी काम से करगी जंगल गए थे। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर आक्रमण कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत है।