एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने वीरवार को जीआरपी चौकी इंचार्ज एसआई महेंद्र को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत राशि ट्रेन के नीचे आने से मरे एक युवक के परिजनों को उनकी बाइक देने के नाम पर मांगी गई थी। एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर हिसार ले गई है।