मालपुरा शहर के जयपुर रोड आदर्शनगर से 14 -15 अगस्त की रात्रि को 12लाख77000 रूपों की नगदी से भरी SBI बैंक के एटीएम को उखाड़ ले जाने की बड़ी वारदात के मामले में मालपुरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वारदात में लिप्त चार आरोपियों को अलवर सहित अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार,आरोपियों की निशान देही पर कुए से बरामद कि गई एटीएम, गुरुवार की शाम 7 बजेSP नेकिया खुलासा