सीकर जिले के नवलगढ़ रोड स्थित कुमावत छात्रावास में शनिवार को छात्रावास ट्रस्ट के चुनाव संपन्न हुए। शनिवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास परिसर में संपन्न हुए चुनाव में 426 मतदाताओं में से 333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद हुई मतगणना में चतुर्भुज तुनवाल को अध्यक्ष नितेश पारुमवाल को मंत्री चुना गया।