हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान पर मोपेड और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में मोपेड सवार व बाइक सवार दोनों घायल हो गए दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, दूसरे को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय दूसरे घायल की भी रास्ते में मौत हो गई।