नागौर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने जिले के दो गांवों में शराब के नकली ठेके पकड़े हैं। एसपी ऑफिस ने सोमवार शाम 6:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि SP मृदुल कच्छावा के निर्देश पर प्रोबेशनरी आईपीएस जितिन जैन व डीएसटी ने नागौर के पिंडिया व उबासी गांव में दबिश देकर शराब के नकली ठेके पड़े और करीब ₹2 लाख की अवैध शराब जप्त की और दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।