नई सड़क, तेज रफ्तार… और नींद ने कर दिया कमाल! हरणा नदी किनारे ट्रक ने खेला पलटी का खेल गोड्डा। चिकनी और नई बनी फोरलेन सड़क पर गाड़ियाँ अक्सर रफ्तार पकड़ लेती हैं। बुधवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार तेज रफ्तार के साथ नींद ने मिलकर एक ऐसा मंजर खड़ा कर दिया जिसने सभी को दंग कर दिया। सुबह करीब 6:30 बजे अदानी पावर प्लांट से कोयला उतारकर लौट रहा एक 16 चक