पोलाय कला कृषि उपज मंडी में बुधवार को प्याज और लहसुन की आवक और भाव की जानकारी मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने बुधवार शाम 6 बजे दी। उन्होंने बताया कि प्याज के भाव में गिरावट का रुख है। पहले प्याज 2000 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा था।प्याज 1345 रुपए प्रति क्विंटल और लहसुन 5500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। प्याज की कुल आवक 17,500 कट्टे रही।