भरकट्टा ओपी क्षेत्र के तुलाडीह निवासी दीपक कुमार राम की मौत डेम डूबने से हो गया । मंगलवार को 3 बजे इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। इस बाबत मृतक के पिता सिद्धेश्वर राम ने जानकारी दी कि यह कल से लापता था। काफी खोज बिन के बाद घर एक किलोमीटर दूर डैम में इसका शव पाया गया।