तारापुर नगर पंचायत में इस बार गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. फजेलीगंज, सोनडीहा और लोहरसारी गली में श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम और विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान सिद्धि विनायक गणेश की स्थापना की. समिति के युवाओं ने कई दिनों से तैयारी कर पंडाल को भव्य और आकर्षक रूप दिया है. जिसे देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.