गांव कोका में एक ट्यूबल पंप ऑपरेटर युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवक के पिता ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और उसके दो बच्चे हैं। बड़ा लड़का जन स्वास्थ्य विभाग में पंप ऑपरेटर लगा हुआ है।