सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में आज हाथी महोत्सव का समापन हुआ, इस हाथी महोत्सव में 8 दिन तक हाथियों को पूरी तरह से छुट्टी पर रखा गया इसे किसी प्रकार का काम नहीं लिया गया एवं इस दौरान हाथियों को उनके मनपसंद का खाना जैसे गन्ना, केला, गुड़, नारियल, रोटी, पपीता, चना, सहित अन्य चीज खिलाई गई। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक अंकित जामोद सोमवार दोपहर 1 बजे बताया कि इस