भंडरिया वन क्षेत्र के छेतकी व सिरकी में बीती रात हाथियों का कहर टूटा। हाथियों के झुंड ने धान, की फसल रौंदकर आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की सालभर की मेहनत चौपट कर दी। हड़कंप के बीच ग्रामीणों ने ड्रम और टीन बजाकर किसी तरह हाथियों को खदेड़ा। प्रभावित किसानों ने वन विभाग से मुआवजे और हाथियों के उत्पात से स्थायी राहत की मांग की है।