जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को 12 बजे डीटीओ ऑफिस में जिले के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ बैठक की गयी। उक्त बैठक में सभी संचालकों को पेट्रोल पम्प में No Helmet No Fuel एवं No Seatbelt No Fuel का बोर्ड लगाने, पब्लिक टॉयलेट, पीने का पानी, CCTV कैमरा PUC मशीन क्रियाशील अवस्था में रखने के लिए निदेश दिया गया।