वन सैंक्चुरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रानीपुरा व मिटहठी के मध्य जंगल में वन विभाग की सैकड़ो बीघा जमीन पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अवैध कब्जा कर फसलें पैदा कर रहे है।इस काले कारनामा का चिठ्ठा एक गांव के ही शिकायत कर्ता ने खोलकर रख दिया। शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम जांच पड़ताल करने में जुटी देखी गई।