हरदा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की दूध डेयरी में रहने वाली बुजुर्ग पार्वती बाई आज 26 अगस्त दोपहर 2 बजे मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचीं। उनके हाथ में टूटे हुए ताले थे। पार्वती बाई ने अधिकारियों से कहा कि वह बेटे का पालन-पोषण करने के लिए भीख मांगती हैं। सुबह घर से निकलती हैं और दोपहर या शाम को लौटती हैं। इस दौरान कई बार घर का ताला टूटा मिलता है।