घटना चिड़ैया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव का है। जहाँ मोबाइल चार्ज करने के विवाद में हुई मारपीट में जख़्मी नीतीश कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गया। इसी मामले में पुलिस नामजद दो आरोपियों भूषण सादा एवं महेश सादा को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।