थाना अर्बन स्टेट पुलिस ने गांव इंदरगढ़ और लाखन माजरा छात्रों और आमजन को साइबर अपराध पर रोक लगाने वास साइबर अपराध घटित होने के तरीके के बारे में जागरूक किया। पुलिस ने बताया कि आसान तरीके से पैसे कमाने का लालच देकर ठाकुर द्वारा लोगों को ठगा जाता है। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो वह घबराएं नहीं बल्कि तुरंत शिकायत 1930 और डायल 112 पर रजिस्टर् करें l