निवाड़ी जिले की चोमो निवासी रानी साहू ने अपने ही पिता पर अपनी मां, बहिन और भाई के साथ लाठी डंडो से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घायल अवस्था में मामले की शिकायत पृथ्वीपुर एस.डी.ओ.पी कार्यालय पहुंचकर एस.डी.ओ.पी से की है। उसने बताया कि उसकी मां किराने की दुकान चलाती है और उसका पिता दुकान में रखा गेहूँ बेचने के लिए जा रहा था जिस पर मना करने पर मारपीट कर दी।