सरदारपुर क्षेत्र में कम बारिश के बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर माही बांध के लबरेज होने पर आई है। यहां माही मुख्य बांध का लेवल 450.75 मीटर पर पहुंचने पर बांध का एक गेट आधा मीटर खोलकर जल निकासी की गई। गेट खोलने के एक घंटे पुर्व से ही नदी के निचले क्षेत्र मे माइक से मुनादी कर नदी एंव तटीय क्षेत्र के आसपास गतिविधियां कर रहे ग्रामीणो को हटाया गया।