कोतवाली थाना से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विंध्यवासिनी वार्ड निवासी श्रवण ढीमर द्वारा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 3 सितंबर को मोहल्ले का बजरंगी धोबी उर्फ महेश लोहे का सब्बल और तलवार नुमा बड़ा चाकू लेकर आया। और गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके कुछ देर बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ आया और उसके साथ जमकर मारपीट किया।