दरअसल निगोही क्षेत्र के हम्जापुर चौराहे पर बारिश के दौरान गहरे गड्ढों में पानी भर गया। इस दौरान कई ई रिक्शा चालक और बाइक चालक गिरकर घायल हुए थे। सूचना के बाद तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा मौके पर पहुंची। और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से बात कर गड्ढों की मरम्मत करवाए जाने के निर्देश दिए।