बक्सर से गंगाजल लेकर पहुंचे हजारों कांवरियों का चेनारी में हुआ भव्य स्वागत जगह-जगह संस्कृति कार्यक्रम शिविर का आयोजन बक्सर से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल 135 किलोमीटर लंबी यात्रा दूरी तय कर हजारों कांवरिया की जत्था रविवार को चेनारी पहुंचा। सोमवार की सुबह में गुप्ता धाम के गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे ।