महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बूढ़ा बाबा शिव मंदिर परिसर से सोमवार को दोपहर 3 बजे गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरे प्रखंड मुख्यालय जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान होता रहा। तेज धूप और गर्मी में भी राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ी थी । शोभा यात्रा का संचालन महेशपुर अखाड़ा समिति के द्वारा किया गया।