आज राधा अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का जन्मोत्सव माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन राधा रानी की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यही कारण है कि कृष्ण जन्माष्टमी के पंद्रह दिन बाद आने वाला यह त्योहार भक्तों के लिए बेहद खास होता है।