कायमगंज के गांव पहाड़ी-अहमदगंज मार्ग की बूढ़ी गंगा पुलिया के पास बाढ़ के पानी मे गांव नगला थला निवासी कल्लू मियां का 20 वर्षीय पुत्र लालमिया डूब गया। उनके साथ जा रहा आरिफ बाल-2 बच गया। उसने लालमिया के डूबने की सूचना उनके घर दी। इस पर परिजनों पहुँचे। तभी से उसकी गहरे पानी मे तलाश की जा रही है। लालमिया 3 वर्ष से गांव अहमदगंज में मोटर मैकेनिक की दुकान चला रहा था।