कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। डिविजन के पसान रेंज में जहां 10 हाथी जल्के पहुंच गए हैं वहीं केंदई रेंज के साल्हीपहाड़ में अभी भी 32 हाथी डटे हुए हैं। जल्के पहुंचे हाथियों ने रात में उत्पात मचाते हुए सीपतपारा पिपरिया में नागेंद्र सिंह, तिलकधारी नामक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए ढहा दिया। वहीं गांव में वन विभाग द्वारा फ