बेरमो कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में आज बुधवार को धूमधाम से करमा पर्व मनाया जा रहा है।इस पर्व के दौरान कुंवारी युवतियां एवं महिलाओं ने निर्जला उपवास रखी हुई है।समय लगभग रात आठ बजे बताया गया कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक प्रकृति त्योहार करमा पर्व है।यह पर्व कुमारी युवतियां एवं महिलाए निर्जला उपवास रख कर करमा डाली की पूजा अर्चना कर अपने भाई की लंबी।