सहारनपुर पुलिस ने नकली नोट बनाने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सदर बाजार, कुतुबशेर और स्वाट-सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 2.59 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत 22 अगस्त को यह कार्रवाई की गई।