सिलावद के समिप पाटी रोड पर एक हादसा हुआ, जिसमें सर्विस रोड पर रेलिंग नहीं होने से एक इक्को वाहन अनियंत्रित होकर निचे गिरकर पलट गया वाहन चालक कालू महाराज निवासी सिपाईदुवली ने बताया की वो वाहन को सर्विसिंग करवा कर सिलावद जा रहा था तभी एक गाड़ी सामने आ गई जिसे बचाने में उनका वाहन अनित्रित हो गया, वही मोके पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई चालक को अस्पताल पहुंचाया।