सूरतगढ़ मे इन दिनों दूषित पानी की सप्लाई से शहरी उपभोक्ता परेशान है। घरों मे आने वाला पानी मानो बिना फिल्टर के सीधा रॉ वॉटर सप्लाई हो रहा हो। इसमे मिट्टी घुली होने के साथ-साथ छोटे कीटाणु तक आ रहे। लोगों की शिकायत पर रिपोर्टर ने जब गुरुवार दोपहर हालत देखे तो सामने आया कि फिल्टर प्लांट गंदगी से अटा पड़ा था। रॉ वॉटर भंडारण की डिग्गी में गंदगी और कचरा पड़ा था।