राजधानी के नजदीक धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित दवाई। मेडिकल में बेखौफ बेची जा रही गर्भपात की किट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक प्रतिबंधित दवाईयां धड़ल्ले से बिक रही है। औद्योगिक नगरी मंडीदीप में गर्भपात की किट बेखौफ बेची जा रही है। यह काला खेल और नहीं बल्कि मेडिकल में चल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब कई तरह के सवाल उठ रहे है।