गंगा नदी में नरौरा बांध से शनिवार को 122848 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।जिले में गंगा का जलस्तर 15 सेमी बढ़कर गया है।अब जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर है, जोकि 136.65 मीटर रिकॉर्ड किया गया है।गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फिर से समस्याओं का बढ़ना शुरू हो गया।आने वाले समय में भी बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की संभावना बनी हुई है।