एब्डोमिनल कैंसर के खिलाफ जागरूकता की दौड़ – मल्टी-सिटी वॉकथॉन के रूप में कैंसर डे का प्रभावशाली कर्टन रेज़र समय पर एब्डोमिनल कैंसर की पहचान और इलाज के महत्व को उजागर करता राष्ट्रव्यापी वॉकथॉन जयपुर, मे एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के तत्वावधान में, इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) के सहयोग तथा फोर्टिस हॉस्पिटल के समर्थन से देशव्यापी स्तर पर मल्टीसिटी अवेयरनेस वॉक का आयोजन एब्डोमिनल कैंसर डे के कर्टेन रेज़र इवेंट के रूप में किया गया, जिसमें पेट से जुड़े कैंसरों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस वॉक में शामिल सभी प्रतिभागियों ने बैंगनी रंग की टी-शर्ट पहनकर एकजुटता का परिचय दिया — एक ऐसा रंग जो कैंसर सर्वाइवर की उम्मीद और साहस का प्रतीक माना जाता है। यह वॉक देश के 25 प्रमुख शहरों में एक साथ आयोजित की गई, जिसने कैंसर के प्रति समय रहते पहचान और सही इलाज की आवश्यकता को लेकर एक सशक्त संदेश दिया।