बुधवार को दोपहर 3:00 बजे मवाना के मेरठ रोड स्थित कंपलेक्स में प्रेमी युगल होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से पूरे मामले की जानकारी की लेकिन सूचना का मामला फर्जी निकलने पर पुलिस वापस लौटी । यह मामला मवाना के मेरठ रोड स्थित एक कंपलेक्स का था।