रोटरी क्लब नैनीताल का 74वे अधिष्ठान समारोह हुआ सम्पन्न , नैनीताल के प्रसिद्ध होटल व्यवसाई और सक्रिय रोटेरियन शैलेन्द्र शाह बने रोटरी वर्ष 2025 -26 के अध्यक्ष और शिवांगी शाह ने दोहराया सचिव का पद भार,दिनांक 10 सितंबर को बोट हाउस क्लब में आयोजित भव्य अधिष्ठान समारोह में मुख्य अतिथि,रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी.विशेष अतिथि मोहन गुप्ता रहे।ü