कन्नौज शहर में स्थित श्री भैरवनाथ मंदिर में रविवार का दिन खास होता है। आज रविवार को सुबह से भी भक्त बाबा को के दर्शन करके भोग लगाने पहुंचते है बताया जाता है कि बाबा के आज खास दिन रविवार को दही और बरा का भोग लगाया जाता है जिससे बाबा प्रसन्न होते है। शाम को 7 बजे आरती में होती है जिसका नजारा भी अदभुत होता है बाबा के भक्त आरती में सामिल होकर अपनी मन्नत करते है।