पुल प्रहलादपुर के शर्मा मार्केट में डाली गई पानी की लाइन,तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के पुल प्रहलादपुर स्थित शर्मा मार्केट में पानी का लाइन डालने का किया गया शनिवार सुबह 11:30 शुभारंभ वही इस शुभारंभ में तुगलकाबाद के विधायक सही राम पहलवान और स्थानीय निगम पार्षद मौजूद रहे इस दौरान विधायक ने नारियल तोड़कर पानी की लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया.