शीलादेही नागलवाडी में सोमवार को बाईक सवार सडक पर घायल पडा मिला। घायल को उपचार के लिए एंबुलैंस से छिंदवाडा के निजी अस्पताल 6 बजे भेजा गया है। पीडित युवक को गंभीर चोटे आई है।घायल अनिल पवार पिता ढोंढू पवार 44 साल बीजकवाडा का निवासी है। वह मोआरी में निजी कोयला खदान में काम करता है। ड्यूटी के बाद पांच बजे के आसपास वह अपने घर लौट रहा था।