बुरहानपुर पुलिस द्वारा आगामी ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन को लेकर तैयारी की जा रही है। एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गणेश पंडालों के आसपास निरीक्षण करने के साथ ही जुलूस के रूट का भी निरीक्षण कर रही है। ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गणेश पांडालों की विशेष सुरक्षा एवं फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।