जिला अधिकारी मधुसूदन ने सोमवार को सिराथू के कड़ा जीजीआईसी का निरीक्षण किया है।दो महिला टीचर नहीं थी।क्लास में छात्राओं की कमी देखकर संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।रामपुर धमावा के जीआईसी में स्कूल में निर्माण कार्य नहीं होता देखकर नाराज़ हुवे।डीएम ने स्कूल में पढ़ने वालों की संख्या में वृद्धि के लिए निर्देशित इस है।