दमुफस्सिल थाना अंतर्गत टेटगामा में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों के हत्या के कांड में आज दिनांक 05.09.25 को मुफस्सिल थाना के द्वारा काण्ड के 01 प्राथमिकी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। इस कांड में अभी तक कुल 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त 1. राजेश उरांव, पिता बालदेव उरांव, सा0 टेटगामा, थाना मुफस्सिल है।