ऑपरेशन क्लीन के तहत खुर्जा कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों की आज नीलामी की गई, बताया गया की 101 दुपहिया वाहनों की 11 लाख 10 हजार में नीलामी हुई, इस नीलामी प्रक्रिया में 26 बोली कर्ताओं ने भाग लिया था जिनमें से हाजी वाहिद के नाम 11 लाख 10 हजार में नीलामी छोड़ी गई, यह प्रक्रिया बृहस्पतिवार दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ हुई।