पानीपत में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।वही लगातार बढ़ता जलस्तर के कारण यमुना के पानी ने अब ग्रामीण क्षेत्र की ओर रुख कर लिया है।जिसके चलते पानी सनौली स्थित चतुर्भुज गौशाला में पहुंच गया।पानी इतनी तीव्र गति से पहुंचा।की देखते ही देखते गौशाला की छत तक पानी भर गया।वहीं प्रशासन द्वारा पहले ही सचेत किए जाने के कारण सभी गायों को सुरक्षित निकाल लिया गया।