भिंड के अशोखर गांव मेंकचडा डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष की दो महिला घायल हो गई जो पहले रिपोर्ट डालने के लिए मेहगांव थाने पहुंची जहां से उन्हेMLCऔर इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल भेजा गया जहां दोनों महिलाओं के कान मे चोट थी डॉक्टर श्रीकांत शर्मा ने महिला के कान टांके लगाकर उपचार किया अब पुलिस मामले दोनों की फरियाद सुनेंगी